Shri Khatushyam ji ki Aarti | श्री खाटू श्याम जी की आरती
हम भगवान की पूजा अर्चना करते है तो हमें तन मन और चित्त से शांति मिलती है हमारे अंदर एक ऊर्जा का प्रवाह होता है और खाटूश्याम जी जो की कलयुग में सभी मनुष्यो की मनोकामना पूरी करने वाले है बाबा खाटूश्याम की आरती (Shri Khatushyam ji ki Aarti)करने मात्र से सभी मनो कामनाये पूरी होती है | खाटूश्याम जी (khatushyam ji)की आरती पुरे मन से करे और बाबा खाटूश्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे। गल पुष्पों की माला,सिर पार मुकुट धरे । मोदक खीर चूरमा,सुवरण थाल भरे । झांझ कटोरा और घडियावल,शंख मृदंग घुरे जो ध्यावे फल पावे,सब दुःख से उबरे । श्री श्याम बिहारी जी की आरती,जो कोई नर गावे । जय श्री श्याम हरे,बाबा जी श्री श्याम हरे । ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे। इस आरती का सुबह शाम अध्यन करे भगवान खाटू श्याम आपकी मनो कामना पूरी करे | |