Khatu shyam Darshan Timing

खाटू श्याम  दर्शन (Khatu shyam darshan timing)

खाटू श्याम के दर्शनों के लिए भक्तो की भीड़ लगी रहती है | खाटू श्याम के दर्शन टाइमिंग(Khatu Shyams ki Darshan timing ) अलग अलग है | खाटू श्याम(khatu shyam) में सुबह से शाम तक पांच आरती होती है और  दर्शन टाइमिंग(Darshan timing) के अनुसार आप विभिन्न आरती में शामिल हो सकते हो |

खाटू श्याम के दर्शन(Khatu shyam darshan) आप सातों दिन कर सकते है |खाय श्याम मंदिर रविवार को भी खुला रहता है(khatu shyam mandir is open on sunday)  आप खाटू श्याम दर्शन आज(khatu shyam Darshan Today) या खाटू श्याम लाइव दर्शन आज(khatu shyam live darshan today) , आप खाटू श्याम दर्शन कल(khatu shyam ji darshan tomorrow) और खाटू श्याम दर्शन(khatu shyam darshan)    खाटू श्याम दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(online registration) भी किया जा सकता है |

khatu shyam darshan, khatu shyam darshan today, khatu shyam live darshan, khatu shyam contact number, khatu shyam ji darshan

खाटू श्याम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(khatu shyam online registration) , खाटू श्याम कमिटी की ऑफिसियल वेबसाइट   
https://www.shrishyammandir.com से कि जा सकती है |  खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों की जानकारी के लिए खाटू श्याम मंदिर  के कांटेक्ट नंबर दिए गए है (khatu shyam contact number)|  खाटू श्याम जी कांटेक्ट नंबर (khatu shyam ji contact number)  से आप सारी जानकारी ले सकते है |

यह भी पड़े : khatu shyam me dharamshala ki list

खाटू श्याम हेल्प लाइन नंबर(khatu shyam helpline number) या खाटू श्याम मंदिर कांटेक्ट नंबर(khatu shyam contact number)  1.         2.

खाटू श्याम ट्रस्ट कांटेक्ट नंबर या खाटू श्याम कांटेक्ट नंबर (khatu shyam trust contact number).

खाटू श्याम दर्शनों के लिए मार्ग दर्शन (khatu shyam ji ke darshan kaise kare)

खाटू श्याम के दर्शन के लिए जाते समय कोशिश करें कि जिस दुकान से आप प्रसाद में वहीं पर अपने जूते चप्पल उतार दें क्योंकि मंदिर के प्रवेश द्वार पर बहुत भीड़ होती है जिसमें दर्शन के बाद चप्पल जूते ढूंढना असंभव सा हो सकता है|

मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने से पहले रास्ते में मन्नत के नारियल बांधने का स्थान है जहां लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने हेतु श्री खाटू श्याम से प्रार्थना करते हैं तथा वहीं पेड़ पर नारियल बांध देते हैं

कहते हैं कि वृक्ष पर मन्नत का नारियल बांधने से उनकी  कामना अवश्य पूरी हो जाती है वही वृक्ष के नीचे श्री खाटू श्याम को झंडा भी चढ़ाया जाता है अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से लोग खाटू के दरबार में झंडा भी लाते  हैं |

भक्त खाटू के दरबार में झंडा भी अर्पित करते हैं झंडू की खूबसूरती आपके ध्यान को बरबस अपनी तरफ खींच लेती है

  • झंडे की लंबाई 5 मीटर तक हो सकती है
  • कुछ भक्त रींगस जंक्शन से यह झंडा लेकर खाटू धाम तक पैदल यात्रा करते हैं
  • कुछ भक्तों रींगस से खाटू तक 18 किलोमीटर की दूरी जमीन पर लेट लेट कर पूरी करते हैं यकीन मानिए यह सब देखकर आपके मन में खाटू श्याम के प्रति आस्था का उभार उठने लगता है

खाटू नगर में पहुंचते ही वहां का रौनक दार परिवेश तथा शाम के भक्तों की भी आपके मन को उल्लास से भर देती है मंदिर की तरफ जाने वाली हर छोटी बड़ी गलियों में चहल-पहल होती है|

यह भी पड़े : How to reach khatu shyam by train

जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह साक्षात महसूस होता है कहीं मिठाई की खुशबू तो कहीं राजस्थानी बांधी और पगड़ी की दुकान तो कहीं श्याम के श्रृंगार की चीजें तो कहीं बच्चों के खिलौने की दुकान |

श्याम कुंड में जरूर स्नान करें पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग कुंड  है जिसने स्वच्छता के साथ-साथ प्राइवेसी  का भी पूरा ध्यान रखा गया है कुंड के चारों तरफ बहुत से मंदिर तथा हिंदू देवी देवताओं के विग्रह है जहां श्रद्धालु दर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं

आप खाटू से मात्र 23  किलोमीटर दूर स्थित जीण माता मंदिर जा सकते हैं  इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है तथा यह स्थान अरावली की पहाड़ियों के गोद में बसा है जहां लाखों की संख्या में भक्तगण आते हैं |

Summer Temple Timings Winter Temple Timings
Morning 4:30 am to 12:30 pm Morning 5:30 am to 1:00 pm

 

KHATU SHYAM DARSHAN IN SPECIAL DAYS

Timings
Open for four days in Phagun Mela
Open for 24 hours in Shukla Paksha Ekadashi